Our Office
Near Bank of India, Main Road, Mirganj, GopalGanj

Our Blog

May 28, 2024

what is application software in hindi? application software kya hai?

 Image

Application Software, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक उपवर्ग है जो यूजर द्वारा इच्छित काम को करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। अर्थात Application Software वे सॉफ्टवेयर होते हैं जो किसी एक विशेष कार्य को करने के लिए बनाए जाते हैं उदाहरण के लिए M.S. Office, Notepad, Media Player एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं क्योंकि ये सभी किसी एक विशेष कार्य को करने के लिए बनाये जाते हैं। जैसे Media Player का कार्य विडियो एवं गानों को दिखाना हैं, तथा M.S. Office में आप सिर्फ ऑफिसियल कार्य कर सकते हैं तथा Notepad में आप केवल लिखने का कार्य ही कर सकते हों। Application Software वे Software होते है जो User तथा Computer को जोड़ने का कार्य करते है| ” 

Types of Application Software-

1. Readymade Software                                          2. Customized Software

Ready-made Software- रेडीमेड सॉफ्टवेयर वे सॉफ्टवेयर होते हैं, जो बाजार में एक पैकेज (Package) के रूप में क्रय किये जा सकते हैं। इन सॉफ्टवेयर को निम्नलिखित प्रमुख उपवर्गो में रखा जा सकता हैं Ex-Office Package

Database Management Software- इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग डेटा को स्टोर (Store), अपडेट (Update), मेन्टेन (Maintain) और मैनिपुलेट (Manipulate) करने के लिए किया जाता हैं। डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर डेटा को काफी अधिक मात्रा में सरलता एवं सुचारू रूप से हैण्डल (Handle) कर सकते हैं तथा इसी कारणवश इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग बड़ी-बड़ी संस्थाओं के द्वारा अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। Ex- dBase, FoxPro, Access, Ingress, Oracle, Integra

Electronic Spreadsheet Software- इसका प्रयोग Data Analysis के लिए किया जाता हैं। ये डाटा को Tabular Form में व्यवस्थित करके, Manipulated और Analyze करने की सुविधा प्रदान करता हैं। Spreadsheet एक पेपर की Sheet होती हैं, जो अनके Rows और Columns में विभाजित होती हैं। स्प्रेडशीट कम्प्यूटर के द्वारा तैयार और प्रदर्शित की जाती हैं, इसीलिए इसे इलैक्ट्रानिक स्प्रेडशीट कहते हैं। Ex-Lotus 1-2-3, Microsoft Excel, Quattro Pro, VisiCalc, Lotus Symphony

Word Processing Softwareइसका प्रयोग Text को Process करने के लिए किया जाता हैं। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा टैक्स् को Input, Store, Edit, Manipulate तथा Print भी किया जा सकता हैं। इन सॉफ्टवेयर में लिखे गये शब्दों की व्याकरण की जॉंच करना भी अति सरल होता हैं। इसमें आप टैक्स् के Font Size and Style को भी परिवर्तित किया जा सकता हैं। तथा फॉन् के Color को भी इच्छानुसार बदला जा सकता हैं। Ex-WordStar, MS-Word, Word Perfect

Desktop Publishing SoftwareDTP का प्रयोग Publishing Industry में किया जाता हैं। ये सॉफ्टवेयर Text के फॉर्मेट को Compose करने, पेज के Layout का निर्धारण करने और ऑब्जेक् को Draw करने की सुविधा प्रदान करता हैं। आधुनिक DTP software में calendar, newsletter, Flyer, Brochure इत्यादि फॉर्मेट अन्तनिर्मित होते हैं, जिन्हें प्रयोग कर किसी भी डॉक्यूमेंट में अति सरलता से सीधे-सीधे प्रयोग करके तैयार किया जा सकता हैं। Ex-Microsoft Publisher, PageMaker, Corel-Ventura, Photoshop, Adobe Pagemaker, Adobe Indesign, Quarkxpress

Accounting Software-इस प्रकार के साफ्टवेयर पैकेज का उपयोग account संबंधित कार्यो को सम्पादित करने के लिए किया जाता हैं। ये सॉफ्टवेयर व्यापारिक संस्थाओं के लिए अति उपयोगी हैं। Ex-Tally, Quicken, Marg, Peachtree, Gnucash, Odoo

Communication Softwareडेटा को एक computer से दूसरे computer पर भेजने के लिए Communication Software का उपयोग किया जाता हैं। उदाहरण के लिए, computer फाइल को Note Book Computer से Desktop Computer पर Transfer करने के Lap link नामक communication सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता हैं। Ex-Win Fax Pro 4.0, Ytel, Phoneburner, lifesize

Graphics, Multimedia and Presentation Software-वे सॉफ्टवेयर जो इनफॉरमेशन को Picture या Graph के रूप में प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं उन्हें ग्राफिक् सॉफ्टवेयर कहते हैं। ग्राफिक् के द्वारा इन्फॉर्मेशन को समझना एवं समझाना, दोनों बड़े सरल हो जाते हैं। इसके माध्यम से 2-D एवं 3-D View भी आसानी से ड्रॉ (Draw) किए जा सकते हैं। Ex- Paintbrush, CorelDraw

Multimedia Software- इसके प्रयोग से किसी भी ग्राफिक् को Animate किया जा सकता हैं। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर की सहायता से Sound को Create तथा उसे किसी भी ऑब्जेक् से भी जोड़ा जा सकता हैं। इस प्रकार किसी भी ग्राफिक में Animation तथा Sound डालकर उसे जीवंतता प्रदान करके अधिक सुन्दर एवं प्रभावशाली बनाया जा सकता हैं। Ex- VLC Media player, moviemaker

Presentation Software- वे सॉफ्टवेयर होते हैं जो Presentation तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं। प्रेजेन्टेशन के माध्य से विचारों (Ideas) को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया जा सकता हैं। ग्राफिक सॉफ्टवेयर भी प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत आते हैं। Ex- PowerPoint, Haward Graphics, Adobe Persuasion, Flowboard

Customized Software- इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को यूजर के द्वारा निर्दिष्ट (Specified) आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया हैं। भारतीय रेलवे आरक्षण तंत्र (Indian Railway Reservation System) के लिए प्रयुक् सॉफ्टवेयर कस्टमाइज् सॉफ्टवेयर का उदाहरण हैं। किसी एक संस्था या तंत्र के लिए लिखा गया कस्टमाइज् सॉफ्टवेयर का प्रयोग किसी दूसरी संस्था एवं तन्त्र के लिए नही किया जा सकता। Ex- Online Medical Patient Interfaces, My Resta

Newsletter

Subscribe our Newsletter to Get Latest Update.

© Hi-Tech Computer Education . All Rights Reserved. Designed by OfferPlant