May 18, 2024
what is opertation system in hindi, ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है?
Operating System (OS)- एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्युटर
प्रोग्रामों
का
संचालन
करता
है। ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्युटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है।
यह हमारे निर्देशो को कम्प्युटर को समझाता है।
Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है। Operating System के बिना कम्प्युटर एक निर्जीव वस्तु होता है। क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता हैं।
Types of Operating
system according to visible-
1. Character user interface (CUI) 2. Gra
phical user interface (GUI)
Character User Interface (CUI)-CUI,
user-friendly नही होता है और इस OS को चलाने
के लिए हमेशा
command को type
करना पड़ता है।
जैसे:-DOS एक CUI
ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Graphical User Interface (GUI)- GUI
ऑपरेटिंग सिस्टम user-friendly होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए command नही देनी पड़ती है बल्कि जिस program
को open
करना है उसे
mouse से क्लिक करना पड़ता है।
जैसे:-विंडोज
Types of Operating
System according to use-Operating System को कई श्रेणीयों में बाँटा गया है।
Multi-user
Operating System-यह OS एक से अधिक उपयोगकर्ताओं को एक साथ कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है। इस OS पर एक समय में सैकड़ों उपयोगकर्ता अपना-अपना कार्य कर सकते है।
Single-user
& Single Tasking Operating System- इसके विपरीत Single-user OS एक समय में सिर्फ एक ही उपयोगकर्ता को कार्य करने देता है।
इस Operating System पर एक समय में कई उपयोगकर्ता कार्य नही कर सकते है। Ex-Dos
Multitasking
Operating System- यह OS उपयोगकर्ता को एक साथ कई अलग-अलग प्रोग्राम्स को चलाने की सुविधा देता है। इस OS पर आप एक समय में E-mail भी लिख सकते है और साथ ही अपने मित्रों से Chat भी कर सकते है।
Multi
Processing Operating System-यह OS एक प्रोग्राम को एक से अधिक CPU पर चलाने की सुविधा देता है।
Multi
Threading Operating System-यह Operating System एक प्रोग्राम के विभिन्न भागों को एक साथ चलाने देता है।
Real Time Operating System- Real Time Operating System उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए Input पर तुरंत प्रक्रिया करता है। Windows
Operating System इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएँ
Memory management:-OS मैमोरी को मैनेज करता है, यह primary memory की पूरी जानकारी रखता है और देखता है कि मेंमोरी के कौन से भाग का use किस प्रोग्राम ने किया है। जब भी कोई प्रोग्राम request करता है तो उसे मैमोरी allocate करता है।
Processor management:-यह प्रोग्राम को processor (CPU)
allocate करता है और जब किसी प्रोग्राम को cpu की जरुरत खत्म हो जाती है तो इसे deallocate भी करता है।
Device Management :-OS सभी devices की जानकारी रखता है इसे I/O controller भी कहते है। तथा OS यह भी निर्णय लेता है कि किस program को कौन सी डिवाइस दी जाएँ, कब दी जाएँ तथा कितने समय के लिए दी जाएँ।
File Management :-यह resources को allocate तथा deallocate करता है तथा यह निर्णय लेता है कि किस प्रोग्राम को resources या File दी जाएँ अर्थात् allocate की जाये।
Security :-यह किसी भी प्रोग्राम या डेटा को unauthorized एक्सेस से बचाता है. इसमें password का इस्तेमाल किया जाता है।
Reliability :-यह बहुत ही reliable होता है क्योंकि इसमें किसी भी virus तथा हानिकारक codes को detect किया जा सकता है।
Cost :-Operating system का cost इसके features के आधार पर निर्धारित होता है जैसे:- windows की cost 100 $ के आस पास होती है जबकि DOS तथा UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम free है.
Ease of use :-इसे आसानी से use किया जा सकता है क्योंकि इसमें GUI इंटरफ़ेस भी होता है।