Our Office
Near Bank of India, Main Road, Mirganj, GopalGanj

Our Blog

May 13, 2024

what is printer in hindi, प्रिंटर किसे कहते हैं?, प्रिटर के बारे में, प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?, प्रिंटर कौन सा यन्त्र हैं?

 Image

Printer:- Printer एक output device है जो computer से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है। कागज पर Output की यह प्रतिलिपि hardcopy कहलातीं है इस प्रकार printer एक ऐसा output device है जो softcopy को hardcopy में परिवर्तित करता है। Printing तकनीक के आधार पर printer को निम्नलिखित दो श्रेणी में - विभाजित किया गया है।


History of Printer

·        19 वीं शताब्दी में चार्ल्स बैबेज ने अंतर इंजन (Difference Engine) के लिए पहला कंप्यूटर प्रिंटर तैयार किया था

·        जापान ने पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटर का अविष्कार किया था उस प्रिंटर को Epson कम्पनी ने तैयार किया था और उसे 1968 में उपयोग में लाया था उस प्रिंटर का नाम EP-101 था

·        सन 1984 में पहला लो-कॉस् प्रिंटर HP LaserJet लॉन् हुआ था

·        1990 और 2000 के दौरान ईमेल का इस्तमाल तेजी से होने लगा इस कारण से प्रिंटर में कमी आने लगी

·        2010 में 3 डी प्रिंटिंग अधिक इंटरेस्ट का एक क्षेत्र बन गया


Impact Printer वे प्रिंटर होते हैं जो अपना Impact (प्रभाव) छोड़ते हैं जैसे टाइपराइटर प्रिंटिंग की यह विधि Typewriter की विधि के समान होती है जिसमें धातु का एक hammer या प्रिंट हैड होता है जो कागज रिबन से टकराता है

Dot Matrix Printer:-


यह एक बार में एक अक्षर कागज पर print करता है। इस printer के printing हैड में अनेक pino का एक matrix होता है। प्रत्येक pin के ribbon और कागज पर स्पर्श से एक dot छपता हैं। अनेक Dots मिलकर एक अक्षर बनाते है। printing head में 7, 9, 14, 18 या 24 pino का समूह होता है। एक बार में एक column की pin printer head से बाहर निकलकर डॉट्स छापती है जिससे एक अक्षर अनेक चरणों में बनता है। Printing करते समय बहुत शोर करता है तथा इसकी quality अच्छी नहीं होती हैं।

Daisy Wheel Printer-यह Solid Font वाला Impact Printer है इसका नाम Daisy Wheel इसलिये दिया गया है क्योंकि इसके प्रिंट हैड की आकृति एक पुष्प गुलबहार (Daisy) से मिलती हैं Daisy Wheel Printer धीमी गति का प्रिंटर है लेकिन इसके आउटपुट की स्पष्टता उच्च होती है इसलिये इसका उपयोग पत्र (Letter) आदि छापने में होता है।


Drum Printer-


इसमें तेज घूमने वाला एक Drum होता है जिसकी सतह पर Character उभरे रहते हैं एक Band पर सभी अक्षरों का एक Set होता हैं, ऐसे अनेक बैंड सम्पूर्ण ड्रम पर होते हैं जिससे कागज पर लाइन की प्रत्येक स्थिति में कैरेक्टर छापे जा सकते हैं।

Chain Printer-


इस प्रिंटर में तेज घूमने वाली एक Chain होती है जिसे Print Chain कहते हैं चेन में कैरेक्टर छपे होते है प्रत्येक कड़ी में एक कैरेक्टर का Font होता हैं प्रत्येक Print Position पर Hammer लगे होते हैं जिससे Hammer कागज पर टकराकर एक बार में एक लाइन प्रिंट करता हैं

Non-Impact Printer : इसमें printing के लिए विशेष प्रभाव जैसे-लेजर किरण, उष्मीय प्रभाव आदि का प्रयोग किया जाता है। इसलिए ये printer किसी प्रकार का शोर भी नहीं करते हैnon-impact printer में print की quality बहुत अच्छी होती है तथा गति भी बहुत अधिक होती है। ये printer एक बार में एक पूरे पेज को print करते है।

Laser Printer-यह प्रिंटर पेपर पर प्रिंट करने के लिए लेज़र बीम का प्रयोग करता है ताकि इमेज को ड्रम पर उतार सके लेजर प्रिंटर की रोशनी को इलेक्ट्रिक चार्ज में बदल कर ड्रम तक पहुंचाती है इसके बाद ड्रम रोल होकर टोनर से होकर जाता है इसके बाद यह इलेक्ट्रिक चार्ज को पकड़ता है इसके बाद अंत में टोनर को गर्मी और दबाव के साथ एक पेपर तक भेजा जाता है और इस तरह लेज़र प्रिंटर पेपर पर प्रिंट निकलता हैइस प्रिंटर की गति को नापने के लिए PPM (Paper per Minute) का प्रयोग किया जाता है इसके प्रिंट करने की क्षमता 31 से 40 पेज तक होती है

Thermal Transfer Printer-यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे कागज पर wax आधारित रिबन से अक्षर Print किये जा सकते है इस प्रिंटर के द्वारा किया गया प्रिंट ज्यादा समय के लिए स्थित नहीं रहता अर्थात कुछ समय बाद प्रिंट किया गया Matter पेपर से मिट जाता हैं सामान्यतः इन प्रिंटरो का प्रयोग ATM मशीन में किया जाता हैं

Photo Printer-


फोटो प्रिंटर एक रंगीन प्रिंटर होता है जो फोटो लैब की क्वालिटी फोटो पेपर पर छापते हैं इसका इस्तेमाल डॉक्युमेंट्स की प्रिंटिंग के लिए किया जा सकता है इन प्रिंटरो के पास काफी बड़ी संख्या में नॉजल होते है जो काफी अच्छी क्वालिटी की इमेज के लिए बहुत अच्छे स्याही के बूंद छापता हैज्यादातर इंकजेट प्रिंटर और उच्च क्षमता वाले लेजर प्रिंटर उच्च क्वालिटी की तस्वीरे प्रिंट करने में सक्षम होते हैं कभी कभी इन प्रिंटरो को फोटो प्रिंटर के रूप में बाजार में लाया जाता है

Inkjet Printer-यह Non Impact Printer है जिसमे एक Nozzle से कागज पर स्याही की बूंदो की बौछार करके कैरेक्टर ग्राफिक्स प्रिंट किये जाते है इस प्रिंटर का आउटपुट बहुत स्पष्ट होता है क्योंकि इसमें अक्षर का निर्माण होता हैं रंगीन इंकजेट प्रिंटर में स्याही के चार नोजल होते है नीला लाल पीला काला इसलिए इसको CMYK प्रिंटर भी कहा जाता हैं तथा ये चारो रंग मिलकर किसी भी रंग को उत्पन्न कर सकते है इसलिए इनका प्रयोग सभी प्रकार के रंगीन प्रिंटर में किया जाता है

Portable Printer-


पोर्टेबल प्रिंटर छोटे कम वजन वाले इंकजेट या थर्मल प्रिंटर होते है जो लैपटॉप कंप्यूटर द्वारा यात्रा के दौरान प्रिंट निकलने की अनुमति देते है यह ढोने में आसान इस्तेमाल करने में सहज होते है मगर कापैक्ट डिज़ाइन की वजह से सामान्य इंकजेट प्रिंटरो के मुकाबले महंगे होते है इसलिए इन्हें पोर्टेबल फोटो प्रिंटर कहा जाता है

Multi functional / All in one Printer-


ऐसा प्रिंटर जिसके द्वारा हम किसी Document को Scan कर सकते हैं उसे प्रिंट कर सकते है तथा प्रिंट करने के बाद फैक्स भी कर सकते हैं उसे मल्टीफंक्शनल प्रिंटर कहा जाता हैं मल्टीफंक्शनल/ऑल इन वन प्रिंटर को मल्टीफंक्शनल डिवाइस (Multi Function Device) भी कहा जाता है यह एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा कई मशीनों के कार्य जैसे प्रिंटर स्कैनर कॉपीयर तथा फैक्स किये जा सकते है

Newsletter

Subscribe our Newsletter to Get Latest Update.

© Hi-Tech Computer Education . All Rights Reserved. Designed by OfferPlant