May 08, 2024
Output device in hindi, what is otuput device in hindi, output device kya hai?
Output Device उन Computer
Hardware को कहा जाता है जो कंप्यूटर से data
receive करके उसे human-readable
form में convert
करती है. तो आसान शब्दों में Output
Device वे है, जिनका
उपयोग computer
से information
को extract
अथवा निकालने के लिए किया जाता है. ये कई types
की होती है जिनमे visual, audio, print और data output device शामिल है।

Types of Output Device- Softcopy Output Devices:-
सभी device
जो output
को स्क्रीन पर प्रदर्शित करते है साफ्टकापी आउटपुट डिवाइस कहलाते हैं। यह softcopy
output ऐसा output
होता है जो भौतिक रुप में नहीं होता है। इसे देख सकते है व पढ़ सकते है किन्तु स्पर्श नहीं किया जा सकता। softcopy
output देने वाले device
के अंतर्गत monitor
व projector
आते है जो output
को screen
पर प्रदर्शित करते है।
(1) Monitor :- Monitor एक ऐसा Output Device है जो हमें Computer के अंदर चल रहे कामों को दिखाता हैं। Monitor को प्रदर्शित रंगों के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया जाता है।

i. Monochrome- Only
Black & White
ii. Gray-Scale- Only Gray Shades
iii. Color Monitor- All Color (RGB)
(A) Cathode Ray Tube ( CRT ) :-एक बहुत ही प्रचलित monitor है जिसका मुख्य भाग एक Cathode Ray Tube होता है।
(B) Flat Panel
Display ( FPD ):- यह एक पतली
स्क्रीन होती हैं। जिसे आप
दीवार पर टांग
सकते हैं, हाथ
में पहन सकते
हैं. यह बहुत
हल्कि, छोटी और
मजबूत होती हैं। FPD को आप
दीवार पर टंगी
TV
के समान मान
सकते हैं. जिसे
आप LCD – Liquid
Crystal Device और LED – Light
Emitting Diodes के नाम से
भी जानते हैं.
आजकल कम्प्युटरों में LCD और
LED
Monitors का ही उपयोग
किया जाता हैं।
(2).Projector
:-

एक एसा output device है जो एक white screen या किसी दीवाल पर हमें computer के screen पर हो रहे कार्यो को दीखाता हैं। इस प्रकिया को projection कहते है। इसका प्रयोग presentation के लिए और क्लासरूम में किसी चीज को समझने के लिए किया जाता है।
Hardcopy output device:-सभी device
जो output
को पेपर पर छापकर प्रदर्शित करते है Hardcopy output device कहलाते
हैं। इस प्रकार Hardcopy output device ऐसा output होता है जो भौतिक रूप में होता है। अतः इसे देखा, पढ़ा व स्पर्श भी किया जा सकता है। Hardcopy output देने वाले device
के अंतर्गत printer
व plotter
आते है जो output
को paper
पर छापकर प्रदर्शित करते है।
(1).Printer:- Printer एक output
device है जो computer
से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है । कागज पर Output
की यह प्रतिलिपि hardcopy कहलातीं है । इस प्रकार printer
एक ऐसा output
device है जो softcopy
को hardcopy
में परिवर्तित करता है। Printing तकनीक
के आधार पर printer
को निम्नलिखित दो श्रेणी में - विभाजित
किया गया है।
(A).Impact Printer:-Impact Printer वे printer
होते हैं जिनमें printing
का कार्य hardware
parts के कागज पर टकराने से होता है। चूंकि Impact Printer में printing का कार्य hardware
parts के टकराने से होता है अतः ये बहुत शोर करते है।
1). Dot
Matrix Printer:- इस printer
के printing
हैड में अनेक pino का एक matrix
होता है। प्रत्येक pin के ribbon
और कागज पर स्पर्श से एक dot छपता हैं। अनेक Dots मिलकर एक अक्षर बनाते है। printing head में 7,
9, 14, 18 या 24
pino का समूह होता है। एक बार में एक column
की pin
printer head से बाहर निकलकर डॉट्स छापती है जिससे एक अक्षर अनेक चरणों में बनता है। Dot matrix printer की printing
गति 30
से 600
कैरेक्टर प्रति सेकंड (CPS-Character Per Second), होती हैं ।
(B).Non-Impact Printer-ये प्रिंटर कागज पर प्रहार नहीं करते, बल्कि
अक्षर या चित्र प्रिण्ट करने के लिए स्याही की फुहार कागज पर छोड़ते हैं। नॉन-इम्पैक्ट
प्रिंटर प्रिण्टिंग में इलेक्ट्रोस्टैटिक केमिकल और इंकजेट तकनीकी का प्रयोग करते हैं। नॉन-इम्पैक्ट
प्रिंटर निम्न प्रकार के होते हैं।
Non-Impact Printer निम्नलिखित प्रकार के होते है।
(a).Inkjet Printer:-यह Non-Impact Printer है। इंकजेट
प्रिंटर में कागज पर स्याही की फुहार द्वारा छोटे-छोटे बिन्दु डालकर छपाई की जाती है। इनकी छपाई की गति 1
से 4
पेज प्रति मिनट होती है। इनकी छपाई की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। ये विभिन्न प्रकार के रंगों द्वारा अक्षर और चित्र छाप इंकजेट प्रिंटर सकते हैं।
(b).Laser
printer:-laser printer non-impact पेज printer हैं जो फोटाकापी मशीन के सिद्धांत पर कार्य करता है। लेजर प्रिंटर के द्वारा उच्च गुणवत्ता (High Quality) के अक्षर और चित्र छापे जाते हैं। ये विभिन्न प्रकार के लेजर प्रिंटर और विभिन्न स्टाइल के अक्षर को लेजर किरणों की सहायता से छाप सकते हैं।
(2).Plotter:-

Plotter भी printer की तरह ही एक hardcopy
output device हैं। इसका प्रयोग बड़े चित्र (Drawing), चार्ट
(Chart), ग्राफ (Graph), मानचित्र (Map) आदि को print करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा ही बैनर, पोस्टर आदि को print किया जाता हैं। यह 3D Printing भी कर सकता हैं। Plotter निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं।
a). Drum Plotter – ये एक pen plotter होता है जिसमे paper को pin feed attachment के साथ drum के चारों और wrap किया जाता है. जैसे ही drum घूमना शुरू करता है, तो pen दूसरी direction में move करती है जिससे पेपर पर image draw होने लगती है।
b).Flat-bad Plotter – ये mechanical drafting device है, जो flat surface में रखें paper को draw करता है।
c). Electrostatic Plotter – यह printing की electrostatic method का उपयोग करते है। ये उस paper पर चित्र draw करते है जिसमें negative charge के साथ एक positive charge होता है।
Voice Output Device :-
(1). Speaker:-

Speaker ध्वनि output device है। यह computer
के Hard
Disk, CD, DVD इत्यादि में save audio से इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को लेता है और उन्हें audio
में बदल देता है।
(2). Headphone:-

इसमें
कान में लगाने हेतु Transducer
का जोड़ा होता है तथा कानों के नजदीक में ही दो छोटा speaker
होता है। Transducer
के जोड़े media
Player से इलेक्ट्रिक संकेत प्राप्त करते है तथा speaker
उस संकेत को सुनाई देने वाली ध्वनि तरंगो में बदलता है। Headphone portable होते है। इसकी सहायता से फोन पर बात भी किया जा सकता है।