May 08, 2024
processing device in hindi, processing device & its parts,
Processing Device कंप्यूटर
का वह भाग
है, जिसके मदद
से, यूजर के
द्वारा Input किये गए data
या order को process किया जाता
हैं। Computer में लगा CPU
एक Processing
Device है।CPU का full form Central
Processing Unit होता है। CPU कंप्यूटर का primary unit होता है
जो सारे instruction(निर्देशों) को process करता
है। CPU अकेला कंप्यूटर
नहीं हो सकता.
ये हर ऑपरेशन
को पूरा करने
वाला एक brain (दिमाग) होता
है।
ये लगातार ऑपरेटिंग
सिस्टम और applications को चलाता
रहता है। इसके
साथ ही ये
यूजर के द्वारा
किये गए इनपुट
को रिसीव करता
है और उसके
आधार पर दूसरे
सभी सॉफ्टवेयर को चलाता
है। ये इनपुट
किये गए डाटा
को प्रोसेस कर के
आउटपुट हमे दे
देता है।
Definition of CPU in Hindi- CPU एक ऐसा यूनिट है जो कंप्यूटर के अंदर के होने वाले सभी कामों को पूरा करता है। ये कंप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग तक निर्देशों के आवागमन को नियंत्रित करता है। CPU को और दूसरे नामों से भी जाना जाता है। जैसे Processor,
Microprocessor, और central processor- CPU छोटा कंप्यूटर चिप होता है जो कंप्यूटर के motherboard यानि मुख्य सर्किट बोर्ड में स्थित होता है चाहे वो सिस्टम कोई सा भी हो डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या टैबलेट। ये जो चिप होती है बहुत सारे छोटे-छोटे transistors का होता है। इन transistors की मदद से ही कंप्यूटर का प्रोग्राम रन करता है और कैलकुलेशन का काम पूरा कर लेता है।
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के कार्य – CPU
Function in Hindi
कंप्यूटर के मस्तिष्क के रूप में काम करने वाला भाग CPU
आखिर काम कैसे करता है? जो इतनी तेज़ स्पीड से हर कैलकुलेशन को seconds के अंदर में पूरा कर के हमारे प्रॉब्लम को हल कर देता है. इसके basic function fetch, decode और execute हैं।
Fetch लाना- Fetch का मतलब होता है यूजर के द्वारा दिये गये Instruction या information को लाना और इनका कार्य इनपुट और instruction को RAM से CPU
के पास भेजा जाता है इन्हें ये एक IR
यानी Instruction register में रखते हैं।
Decode (व्याख्या करना)- Fetch में user
द्वारा दिये गए instruction
एक Instruction register में store
हो जाता है इसके बाद CPU
का काम ये सारी instruction को लेकर एक circuit
को पास किया जाता है जिसे decoder कहा जाता है ये decoder
इन instruction को signals’ या Binary form (0,1) में
convert करके CPU के दूसरे पार्ट ALU के पास action लेने के लिये भेज देता है तथा ये arithmetic Calculation करता है।
Execute (एक्शन लेना)- CPU के बनावट के अनुसार execute
में एक action या फिर कई action
हो सकते हैं। Decoded
instruction को CPU relavent parts तक भेजती है जिससे वो पार्ट्स instruction के आधार पर अपना काम कर सके। इस तरह एक action या action
की series को complete कर लिया जाता है. उसके बाद results को internal
CPU register में write कर लिया जाता है. इससे बाद वाले instruction
के लिए reference
तैयार हो जाता है।
Write back (वापस लिखना) ये processor का सबसे common और last step हैं इसका मतलब fetch, decode, execute, के द्वारा होने वाली operations को अपने पास किसी register में maintain करती है तथा इस क्रिया के
दौरान जितने भी process
या application run होते है। उन सबको processor
के register में maintain करना होता है इसकी सहायता
से आउटपुट को जल्दी से एक्सेस कर सकते हैं इसे एक back प्रोसेस भी कहा जाता है।
Parts of CPU-CPU के मुख्यता 3 Components हैं। 1. Storage Unit or memory Unit 2. Control Unit 3. ALU
Memory Unit- System के data, instruction और result को
स्टोर कर के
रखती है। ये कंप्यूटर
के दूसरे units को जरुरत
पड़ने पर information supply भी करती
है। इसे दूसरे नामो
से भी जाना
जाता है जैसे
main
memory, primary memory, internal storage unit और RAM, Storage
or Memory Unit की जितनी size होगी उसके
अनुसार ही इसकी
speed,
capability और power होती है।
Control Unit- ये कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के के ऑपरेशन को कंट्रोल करता है। ये यूनिट वास्तविक में data
processing करने का काम नहीं करती। Control Unit कंप्यूटर के सभी units को manage और coordinate
करने का काम भी करती है।
ALU Arithmetic and Logic Unit- ALU मुख्यता 2 भागो में बना हुआ होता है। 1. Arithmetic Section2. Logical Section
Arithmetic Section- Arithmetic सेक्शन का काम है अंकगणित से जुड़े problem को हल करना। जैसे addition,
subtraction, multiplication और division. मुश्किल से मुश्किल problems का हल इन्ही operation की मदद से निकला जाता है।
Logical Section-Logic section का काम logic (तार्किक) operation को पूरा करना है। जैसे comparing(तुलना करना), selecting(चुनाव करना), matching(match करना), merging(मिला देना)।