May 06, 2024
what is input device in hindi?, input device & their types in hindi, input device in hindi, whati s mouse in hindi, what is keyboard in hindi, what is trackball, what is microphone in hindi, what is lightpen in hindi, what is OCR in hindi, what is MICrR in hindi, what is digital camer in hindi, what is touch screen in hindi
Input Device
& their types
Computer में किसी भी प्रकार के डाटा को feed करना यानि की डाटा को इंटर करना इनपुट कहलाता है जबकि जो भी डाटा हमें कंप्यूटर के द्वारा प्राप्त होती है उसे आउटपुट कहा जाता है। कम्प्यूटर में अलग-अलग उद्देश्य के लिए अलग-अलग Input Device का प्रयोग किया जाता है जिनमें Keyboard और mouse सबसे प्रमुख होते है।
Keyboard:-

यह कंप्यूटर की सबसे Main इनपुट डिवाइस है। Keyboard का Use हम Computer में Data डालने के लिए करते है तथा यह Text और Character को Input
करने के लिए Use में लाया जाता है। Computer पर हमें जो भी लिखने का काम होता है वह इसके द्वारा ही किया जाता है। Keyboard में बहुत सी Keys होती है। जिसमें Letters, Numbers, Symbols शामिल होते है।
Mouse:-

यह भी Computer की Main
Input Device होती है। इसे Pointer Device भी कहा जाता है। Mouse की सहायता से हम Computer
Screen पर दिखने वाले Arrow के Icon जिसे Cursor कहते है को Move कर सकते है। Mouse में 2 Button होते है जिन्हें Left Click और Right Click कहते है। जिससे आप Computer पर दिखाई देने वाले किसी Button
या Menu पर Click कर सकते है इसमें एक Scroll
Wheel भी होता है। जिससे Screen पर Drag किया जा सकता है।
Trackball:-

यह एक Pointer Device है जो Mouse की तरह ही होता है। इस पर एक Ball लगी होती है। जिसे उंगलियों या अँगूठे के द्वारा Use में लाया जाता है। इसका Use Computer पर Point करने के लिए किया जाता है। आप Games
खेलने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Joystick:-

यह एक input device होता है जिसमें एक stick (छड़ी) लगा हुआ होता है और इसका उपयोग device के direction को control
करने के लिए किया जाता है। इसको Control column के नाम से भी जाना जाता है। इसका सबसे ज्यादा उपयोग video गेम में होता है।
Light Pen:-
यह Input Device एक Pen की तरह होता है। इसका Use Computer की Screen पर किसी Photo
या Graphics को बनाने के लिए किया जाता है। यह एक Pointer Device होता है।
Touch Screen:-

यह एक Input device है। इसमें एक संवेदनशील Display होती है जिसकी सहायता से User किसी Pointing Device की वजह अपनी अंगुलियों का प्रयोग कर screen पर menu या किसी object का चयन करता है।
Digitizing Tablet:-
Digitizing Tablet को graphics टेबलेट भी कहा जाता है। यह एक ऐसा input device है जिसे computer में drawing या graphic बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Scanner:-

यह एक Input Device है यह किसी Page पर बनी आकृति या लिखित सूचना Computer मे Input करता है। इसका मुख्य लाभ यह है कि User को सूचना टाइप नहीं करनी पड़ती है जिससे समय की बचत होता है।
Image Scanner:-

यह एक सर्वाधिक प्रचलित स्केनर है जिसका प्रयोग स्कूल, कालेज, आफिस सभी जगह किया जाता है। यह एक सामान्य प्रकार का स्केनर है जो कागज पर लिखी सूचना या चित्र को स्कैन कर उसका इमेज file बनाता है।
OCR:-

Optical Character Reader अथवा OCR एक ऐसी तकनीक है जिसका प्रयोग कागज पर बने किसी विशेष प्रकार के चिन्ह, अक्षर या नबर को स्कैन करने के लिये किया जाता है।
MICR:-

Magnetic Ink Character Reader व्यापक रूप से बैंकिंग में प्रयोग होने वाला स्केनर है जहाँ लोगो को चेक की बड़ी संख्या के साथ काम करना होता हैं। MICR का प्रयोग चुम्बकीय स्याही (Magnetic Ink) से छपे कैरेक्टर को स्कैन करने के लिये किया जाता हैं।
OMR:-

Optical Mark Reader एक ऐसा डिवाइस है जो किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह
(Mark) की उपस्थिति और अनुपस्थिति को जांचता है। यह exam में उत्तरपुस्तिका के लिए सही है OMR के द्वारा उत्तरपुस्तिका पर प्रकाश डाला जाता है।
BCR:-

Barcode को आप किसी प्रॉडक्ट पर देख सकते हैं। यह अलग-अलग चौड़ाई और
साइजों के लाइन्स होतेजो डेटा को
दर्शाता है। जब Barcode Reader (BCR) इन्हे पढ़ते तो इस प्रॉडक्ट कि किमत और अन्य
जानकारी मिलती हैं।
Audio Visual Input Devices:-Audio visual वह input device है जो ध्वनि व दृश्य को computer
में input कराते है। इनका प्रयोग Audio-visual recording के लिए किया जाता है। इनकी सहायता से हम बोलकर भी input दे सकते हैं जिसे computer text data में परिवर्तित कर लेता है। बोलकर input देने की इस तकनीक को Voice
Recognition भी कहते है।
Microphone:-

Microphone एक audio(ध्वनि) input
device है जिसकी सहायता से ध्वनि को computer में inter किया जाता है। Microphone एक ऐसा device है जो हमारी आवाज को digital data में बदलता है। इसको माइक भी कहा जाता है।
Digital Camera:-

यह एक audio visual input device है जिसकी सहायता से ध्वनि, दृश्य, फोटो, चलचित्र
(Video) को computer में enter
किया जाता है। यह एक ऐसा device है जो किसी दृश्य को digital data में बदलता है।