#Characteristics of Computer in hindi, #कंप्यूटर की खासियत हिंदी में,
गति (Speed)-जहां एक आपको एक छोटी सी Calculation
करने में समय लगता है वहीं Computer
बडी से बडी Calculation
सेकेंड से भी कम समय में कर लेता है, कंप्यूटर
की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है, कंप्यूटर
के कार्य करने की तीव्रता प्रति सेकंड्स, प्रति
मिलिसेकंड्स, प्रतिमाइक्रो सेकंड्स, प्रति
नेनोसेकंड्स ईत्यादी में आंकी जाती है।
सटीकता (Accuracy)-त्रुटि रहित कार्य करना यानि पूरी
सटीकता (Accuracy) के साथ
किसी भी काम का पूरा करना कंप्यूटर की दूसरी विशेषता है, कंप्यूटर
द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जाती है, कंप्यूटर
हमेशा सही परिणाम देता है, क्योंकि
कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गए प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का पालन करके
ही किसी कार्य को अंजाम देता है, कंप्यूटर
द्वारा दिया गया परिणाम गलत दिया जा रहा है तो उसके प्रोग्राम में कोई गलती हो सकती
है जो मानव द्वारा तैयार किये जाते हैं।
स्वचालित (Automation)-कम्प्युटर स्वचलित (Automation)
रूप से बिना रूके कार्य करता रहता है इन सभी
कार्यो को करने के लिये कंप्यूटर को निर्देश मिलते हैं वह उन्हीं के आधार पर उनको
पूरा करता है यह निर्देश कंप्यूटर को प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर के द्वारा मिलते हैं हर
काम को करने के लिये अलग प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर होता है।
स्थायी भंडारण क्षमता (permanent Storage) और
विशाल भंडारण क्षमता (Large Storage Capacity)-कम्प्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा, सूचना
और निर्देशों के स्थायी भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटर में सूचनाएं
इलेक्ट्रानिक तरीके से संग्रहित की जाती है, अतः सूचना
के समाप्त होने की संभावना कम रहती है। कम्प्यूटर के बाह्य (external)
तथा आंतरिक (internal)
संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी
डिस्क, मैग्नेटिक टेप,सीडी रोम)
में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है। अतः इसकी भंडारण क्षमता विशाल
और असीमित है।
भंडारित सूचना को तीव्रगति से प्राप्त
करना (Fast Retrieval)-कम्प्यूटर
प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकेण्ड में भंडारित सूचना में से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया
जा सकता है। (RAM-) के प्रयोग
से वह काम और भी सरल हो गया है।
जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision): कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण पूर्व में दिए गए निर्देशों
के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता से करता है।
विशेषता विविधता (Versatility) :कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किये जा
सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है।
विशेषता पुनरावृति (Repetition) :कम्प्यूटर आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार
तीव्रता से कराये जा सकते हैं।
विशेषता स्फूर्ति (Agility) :कम्प्यूटर को एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है। इसे
थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है।
गोपनीयता (Secrecy) : पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया
जा सकता है। पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड
जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।
Diligence (कर्मठता)-आज मानव किसी कार्य को निरंतर कुछ ही घंटो तक
करने में थक जाता है इसके ठीक विपरीत Computer किसी कार्य को निरंतर कई घंटो, दिनों, महीनो तक करने की क्षमता रखता
है इसके बावजूद उसके कार्य करने की क्षमता में न तो कोई कमी आती है और न ही कार्य के
परिणाम की शुद्धता घटती हैं।
Reliability (विश्वसनीयता)-Computer की Memory अधिक शक्तिशाली होती है Computer से जुडी हुई संपूर्ण प्रक्रिया
विश्वसनीय होती है यह वर्षों तक कार्य करते हुए थकता नहीं है तथा Store Memory वर्षों बाद भी Accurate रहती हैं|
Power of Remembrance (याद रखने की क्षमता)- व्यक्ति अपने जीवन में बहुत
सारी बाते करता है लेकिन महत्वपूर्ण बातों को ही याद रखता है लेकिन Computer सभी बाते चाहे वह महत्वपूर्ण
हो या ना हो सभी को Memory के अंदर Store करके रखता है तथा बाद में
किसी भी सूचना की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराता हैं।
No I.Q-कंप्यूटर के पास अपनी खुद की कोई बुद्धि नहीं
होती है.बिना किसी आदेश के यह कुछ भी काम नहीं करता है. और ना ही अपना निर्णय खुद से
लेता है.यह अपना सारा काम किसी के कहने पर ही करता है।
Dependency- कंप्यूटर कोई भी काम कभी भी
बिना किसी के कहे नहीं करता है जब तक कोई उसे कुछ करने के लिए आदेश ना दे तब तक यह
कुछ नहीं करता है.यह पूरी तरह से मनुष्य के ऊपर ही निर्भर है।
No feelings-कंप्यूटर के पास किसी भी प्रकार की कोई भावनाएं
नहीं होती है और यही कारण है कंप्यूटर के पास अपनी खुद की कोई बुद्धि नहीं है। कुछ
भी भावनाएं नहीं होने के कारण कंप्यूटर कभी भी थकान महसूस नहीं करता है। वह लगातार
सठीक तरीके से और पूरे तेजी से अपना काम करता रहता है।