May 04, 2024
Classification of computer in hindi, Classification of computer by type, size, purpose in hindi
Classification of computer by type
i.
एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer)
पहले के समय में जो आप सुई वाली घडी का उपयोग करते थे और अभी भी करते है ये Analog computer के अंतर्गत आती है। भौतिक मात्राओं ताप (temperature), दाब(Pressure) इत्यादि को माप कर उनके परिणाम को अंको में प्रस्तुत करने के लिए एनालॉग कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है.इसके उदाहरण है-स्पीडोमीटर, भूकंप सूचक यंत्र आदि।
ii. डिजिटल
कॉम्प्यूटर (Digital Computer)
Digit का अर्थ होता है अंक अर्थात Digital Computer वह Computer होता है जो अंको कि गणना करता है Digital Computer वे Computer है जो व्यापार को चलाते है, घर का वजट तैयार करते है Computer किसी भी चीज कि गणना करके “How Many” (मात्रा में कितना) के आधार पर प्रश्न का उत्तर देता हैं।
iii. हाइब्रिड
कम्प्यूटर (Hybrid Computer)
Hybrid Computer का अर्थ है अनेक गुण धर्मो वाला होना। अत: वे Computer जिनमे Analog Computer or Digital Computer दोनों के गुण हो Hybrid Computer कहलाते है जैसे- पेट्रोल पम्प की मशीन भी एक Hybrid Computer हैं।
Classification of computer by purpose
i. सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर (General Purpose
Computer)
General Purpose Computer ऐसे Computer है जिन्हें सामान्य उद्देश्य के लिये तैयार किया गया है इन Computer में अनेक प्रकार के कार्य करने कि क्षमता होती है इनमे उपस्थित C.P.U. की क्षमता तथा कीमत कम होती हैं। इन Computers का प्रयोग सामान्य कार्य हेतु जैसे- पत्र (Letter) तैयार करना, दस्तावेज (Document) तैयार करना, Document को प्रिंट करना आदि के लिए किया जाता हैं।
ii. विशिष्ठ उद्देश्य कम्प्यूटर (Special Purpose Computer)
Special Purpose Computer ऐसे Computer है जिन्हें किसी विशेष कार्य के लिये तैयार किया जाता है इनके C.P.U. की क्षमता उस कार्य के अनुरूप होती है जिसके लिये इन्हें तैयार किया जाता हैं। जैसे- अन्तरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, अनुसंधान एवं शोध, यातायात नियंत्रण, कृषि विज्ञान, चिकित्सा आदि।
Classification of computer by Size
i.
माइक्रो कंप्यूटर (Micro
Computer)
इस Computer को Micro Computer दो कारणों से कहा जाता है पहला इस Computer में Micro
Processor का प्रयोग किया जाता है दूसरा यह Computer दूसरे Computer कि अपेक्षा आकार में छोटा होता है Micro Computer आकार में इतना छोटा होता है कि इसको एक Study Table
अथवा एक Briefcase में रखा जाता सकता हैं। यह Computer सामान्यतःसभी प्रकार के कार्य कर सकता है इसकी कार्य प्रणाली तो लगभग बड़े कंप्यूटर्स के सामान ही होती है परन्तु इसका आकार उनकी तुलना में कम होता हैं। इस Computer पर सामान्यतः एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता हैं।
Type of Micro Computer-1. Desktop 2. Laptop 3. Palmtop 4.
Tablet Personal Computer 5. Personal Digital Assistant 6. Workstation
ii.
मिनी कम्प्यूटर
(Mini Computer)
Micro Computer से कुछ अधिक गति व मेमोरी वाले Computer Mini Computer कहलाते है इनमे एक से अधिक C.P.U. हो सकते है व ये Micro Computer से महँगे होते हैं। मिनी Computer का उपयोग यातायात में यात्रियों के लिये आरक्षण-प्रणाली का संचालन और बैंको के बैंकिंग कार्यों के लिये होता हैं।
iii.
मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(Mainframe Computer)
Main Frame Computer, Mini
Computer से कुछ अधिक गति व क्षमता वाले Computer Main Frame Computer कहलाते हैं। ये Computer आकार में बहुत बड़े होते है इनमे अत्यधिक मात्रा के Data पर तीव्रता से Process करने कि क्षमता होती है इसीलिए इनका उपयोग बड़ी कंपनियों, बैंको, रेल्वे आरक्षण, सरकारी विभाग द्वारा किया जाता हैं। कुछ मेनफ्रेम कंप्यूटरो का नाम है -IBM 4381, ICL39 Series और CDC Cyber Series.
iv.
सुपर कंप्यूटर
(Super Computer)
ये सबसे अधिक गति वाले Computer व अधिक क्षमता वाले Computer हैं। इनमे एक से अधिक C.P.U. लगाये जा सकते है व एक से अधिक व्यक्ति एक साथ कार्य कर सकते हैं। ये Computer सबसे महँगे होते है व आकार में बहुत बड़े होते हैं। जिसे भारत के वेज्ञानिको ने भारत में ही तैयार किया है। परम कंप्यूटर का विकसित रूप PARAM-10000 है। इसके आलावा अन्य सुपर कंप्यूटर भी है जैसे - CRAY-2, CRAY XMP-24 और NEC-500.