Apr 23, 2024
#what is data in hindi, data in hindi, #ipo cycle in hindi
Data
किसी भी वस्तु के बारे में जो जानकारी प्राप्त होती हैं उसे डाटा कहते हैं। Data को हमलोग collection of information भी कह सकते हैं।
डाटा शब्द डैटम(datum) का plural form हैं। डैटम एक singular वर्ड हैं जिसका Plural रूप data (डाटा) होता हैं। डाटा को Raw Material कहा जाता हैं जैसे-नाम,पता,मोबाइल न. इत्यादि।
जैसे मान लीजिए आप कंप्यूटर पर कोई फाइल तैयार कर रहे हैं उसमें आपने कुछ टाइप किया है फोटो भी उपयोग किया है वीडियो इत्यादि फाइल में आपने लगाया है। यह सभी डाटा हुआ।
किसी भी user के द्वारा computer की मेमोरी में लिखा गया शब्द जिसे सजाकर डाला जाता हैं उसे ही डाटा कहते हैं।
The Data is a collection of Fact and figure which is given to
the memory of computer after the process we get the Final Result on the
screen.
Types of Data:-
1. अल्फाबेट्स (Alphabets) –
इंग्लिश में A to Z और हिंदी
में क से
ज्ञ। ये सभी
Text
डाटा कहलाता है। कीबोर्ड में ये
सारे Alphabets होते है।
2. अंक (Number) – इस प्रकार
के डाटा में
0
से 9 तक के
अंक होते है।
कीबोर्ड पर ये
सारे अंक मौजूद
होते है। इस
डाटा पर गणितीय
फॉर्मूले लगाकर उसे
Process
करते है।
3. अल्फानुमेरिक (Alpha
Numeric) – जिस
कीबोर्ड में अल्फाबेट्स, अंक और @,$,& जैसे चिन्ह
अल्फा न्यूमेरिक डाटा होते
है।
4. चित्र (Image) – JPEG, JPG, PNG
जैसे फॉरमेट इमेज
डाटा कहलाते है।
5. ऑडियो डाटा
(Audio)
एंड वीडियो डाटा
(Video)
– इस प्रकार के
डाटा में ध्वनि
आती है। म्यूजिक
फाइल्स आती है।
MP3,
MP4, HD आदि फॉरमेट इस
प्रकार के डाटा
में आते है।
अगर
आप कोई नाम
जैसे कि Ram, Suresh, Pooja इत्यादि टाइप करते
हो, तो यह
भी डाटा की
श्रेणी में ही
आते है।
Data Processing:-
Computer की मेमोरी में जो Data सजाकर डाला जाता हैं वही Process करेगा। उसी क्रिया को Data Processing कहते हैं। कम्प्यूटर में जो भी हम raw data को इनपुट करते हैं उसे आउटपुट देने के लिए कंप्यूटर उस raw data को process
करता हैं जिससे हमलोग Data Processing कहते हैं।
What
is the IPO Cycle:
Computer
मशीन किसी भी कार्यो को जब भी करता हैं तब वह कार्य तीन भागों में विभाजित होता हैं। जिसे IPO Cycle कहा जाता हैं।
जिस प्रकार मनुष्य भी अपने किसी भी कार्यो को करेगा तब उसमे भी IPO Cycle का प्रयोग होता हैं। जैसे:- पढ़ना इनपुट कहलाता हैं। परीक्षा Process कहलाती हैं तथा रिजल्ट Out put कहलाता हैं।

I=Input
अंदर डालना P=Process
कार्य करना O=Output रिजल्ट देना
Input: बाहर से यदि user किसी भी डाटा को कंप्यूटर की मेमोरी में डालता हैं उसी क्रिया को Input (इनपुट) कहा जाता हैं।
Process : यदि डाटा की सजावट क्रमबद्ध रूप से मेमोरी के अंदर जमा रहेगा तभी वह डाटा प्रोसेस यानि कार्य करेगा। इसी क्रिया को process कहते हैं।
Output: Process क्रिया होने के बाद जो रिजल्ट user को स्क्रीन पे प्राप्त होता हैं उसी क्रिया को Output कहते हैं।